Hyundai Exter SUV :- इस वर्ष कर की काफी मांग बढ़ी है और ग्राहक भी ल्गातारे इन्हें पसंद कर रहे है जिसके परिणामस्वरूप कार निर्माता कम्पनिया नई टेक्नोलॉजी पर अपनी कार बना रही है | अगर आप भी कार लेने की सोच रहे है और आपका भी बजट ढीला है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Hyundai ने Exter SUV New को मार्केट में लोंच किया है जिसका आकर्षक लुक और जबरदस्त फीचर इसे एनी करो के मुकाबले आकर्षक बनाती है |
मीडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ Hyundai New Exter SUV को आधुनिक टेक्नोलॉजी से लाज किया है और कम्पनी ने इसमें पावरफुल इंजन भी दिया है |
New Hyundai Exter SUV की कीमत
कम्पनी ने अपने सेगमेंट की सबसे लेटेस्ट और अपडेटेड New Hyundai Exter SUV को मात्र 10.10 लाख रूपये में लोंच किया है | इस कीमत की कारो की तुलना में ये कार अच्छी होने वाली है ऐसा माना जा रहा है की इस कार का सीधा मुकाबला Tata Punch से होने वाला है |
New Hyundai Exter SUV में मिलेंगे धासु फीचर
बता दे की कम्पनी ने इस कार में अनेक खतरनाक फीचर दिए है और कार में आपको वाइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूप, डुअल कैमरा डैशकैम,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड,टीपीएमएस, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट, वायरलेस चार्जर, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4.2-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले के साथ अनेक फीचर मिलेंगे जिससे ये कार लाजवाब बन जाएगी |
New Hyundai Exter SUV का दमदार इंजन और मायलेज
बता दे की कपानी ने इस में आधुनिक फीचर का उपयोग किया है जिसमें आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मौजूद है साथ ही अगर इंजन की बात करे तो इस में आपको 6000 RPM पर 81 BHP की पवार और 4000 RPM पर 114 NM का तार्क जनरेट करने वाला इंजन मिलेगा | अगर इस कार के मायलेज की बात करते तो New Hyundai Exter SUV लगभग 27 किलोमीटर प्रति लीटर का मायलेज प्रधान करेगी |