नई दिल्ली. भारत में एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. यही वजह है कि देश में बिकने वाली कारों में से 50% कारें कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं. इस साल जनवरी में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस वजह से नई क्रेटा की बम्पर सेल दर्ज की गई है और इस वजह से यह एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी बन गई है.
भारत में हुंडई क्रेटा का पिछले 9 साल का जबरदस्त इतिहास रहा है और इतने समय में यह कार 3 बार अपडेट हो चुकी है. कंपनी ने हर अपडेट में डिजाइन को बेहतर करने के साथ-साथ परफॉरमेंस में भी काफी इजाफा किया है. क्रेटा का सबसे लेटेस्ट अपडेट जनवरी 2024 में लॉन्च हुआ जिसे कंपनी ने नए डिजाइन के साथ कई नए तरह के फीचर्स से भी लैस कर दिया. हुंडई क्रेटा ने पिछले महीने लोगों को दीवाना बना दिया और यह पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार रही.
17% बढ़ी क्रेटा की सालाना बिक्री
हुंडई क्रेटा को बीते मार्च में 16,458 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी है. ठीक एक साल पहले मार्च में इसे 14,026 ग्राहकों ने खरीदा था. क्रेटा इस साल फरवरी में टॉप-10 कारों की लिस्ट में 7वें स्थान पर थी, ऐसे में इसने बिक्री में बढ़ोतरी के साथ रैकिंग में भी जबरदस्त ऊंचाई हासिल की है और मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी टॉप 10 में शामिल एसयूवी को पछाड़ने में कामयाब रही. क्रेटा को इस साल फरवरी में 15,276 ग्राहकों ने खरीदा था.
पहले स्थान पर रही ये एसयूवी
मार्च 2024 में टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा पंच रही जिसकी 17,547 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. दूसरे नंबर पर 16,458 यूनिट्स के साथ हुंडई क्रेटा रही. वहीं कंपनी ने ब्रेजा, नेक्सॉन, फ्राॅन्क्स और स्कॉर्पियो जैसी कारों को पछाड़ दिया.
हुंडई क्रेटा की कीमत
भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा के कुल 28 वेरिएंट बिकते हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये तक जाते हैं. क्रेटा के एन-लाइन वेरिएंट को बीते मार्च महीने में लॉन्च किया गया था, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 16.82 लाख रुपये से शुरू होकर 20.45 लाख रुपये तक जाती है. यह कार पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है. यह कार ADAS सूट के साथ भी आने लगी है जो कि कार को कई तरह के एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस करता है. इसके अलावा कार के कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड टेल लाइट इसे मॉडर्न लुक देते हैं.
Realme ने लॉन्च किया अपना एक और बेहतरीन स्मार्टफोन, जिसके लुक और फीचर्स देख आपके भी उड़ जाएंगे होश।