Automobile car Tech

7 लाख की कीमत में खरीदें Hyundai की सबसे शानदार कार, जानिए इसके सारे फीचर्स।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

नई दिल्ली. Hyundai ने Grand i10 Nios के एक नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. ये नया वेरिएंट Corporate Edition है. इस स्पेशल वेरिएंट की कीमत 6.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ये कीमत मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट की है. वहीं, AMT वेरिएंट की कीमत 7.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. Corporate Edition को Magna ट्रिम और Sportz Executive ट्रिम के ऊपर जगह दी गई है.

Grand i10 Nios के Corporate Edition में मैग्ना ट्रिम की तुलना में कुछ छोटे एक्सटीरियर अपडेट्स दिए गए हैं. इनमें डुअल-टोन कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील्स, एक ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और ORVMs, LED टेललैम्प्स और LED DRLs शामिल हैं. इसके अलावा, इसके टेलगेट पर एक कॉर्पोरेट एम्बलम है जो इसे बाकी i10 वेरिएंट से अलग करता है.

बाकी स्टाइलिंग स्टैंडर्ड Grand i10 Nios के समान हैं. कंपनी सात कलर ऑप्शन पेश कर रही है. इनमें एटलस वाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टील ब्लू, फिएरी रेड, स्पार्क ग्रीन और एक नया अमेजन ग्रे शेड शामिल हैं.

देश की नम्बर वन बनी Hyundai की लग्जरी कार, 17% की है सालाना बिक्री।

इंटीरियर की बात करें तो ग्रैंड i10 Nios के कॉर्पोरेट एडिशन में ग्रे शेड के साथ डुअल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है. इस हैचबैक में ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फुटवेल लाइटिंग, फ्रंट रूम लैंप, फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ 8.89 सेमी स्पीडोमीटर, 17.14 सेमी टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सुरक्षा के लिहाज से, ग्रैंड i10 Nios के कॉर्पोरेट एडिशन में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल डोर लॉकिंग आदि दिए गए हैं. ग्रैंड i10 Nios के कॉर्पोरेट एडिशन में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये यूनिट 82 bhp की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह वेरिएंट सीएनजी इंजन के साथ उपलब्ध नहीं है.

Maruti की ये 7-सीटर कार माइलेज में है बेस्ट और फीचर्स में है जबरदस्त, जानिए इसकी कीमत और खुबियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दमदार लुक का दबदबा बनाने आ गई ये यामाहा की नई बाइक बड़ी अपडेट ! लाड़ली बहनाओं को 10 दिसंबर से मिलेंगे 1500 रूपए अमरूद को इस तरह उपयोग करने से हो जाएगी बीमारी दूर भूखे पेट इलायची खाने से ये होते है फायदे सरसों तेल खरीदने से पहले इन चीजों का रखे ध्यान OnePlus को टक्कर देने आया OPPO का ये मोबाईल KTM की बेंड बजाने आ रही है Yamaha MT-15 V2 बाइक Mahindra की बेंड बजाने आ रही है New Maruti Baleno