Itel S24 को इस साल की शुरुआत में ग्लोबली पेश कर दिया गया था. अब इस मॉडल को जल्द ही भारत में पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है. कंपनी ने अभी तक लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन फोन के डिज़ाइन और कुछ खास फीचर्स का खुलासा हो गया है. आईटेल इंडिया ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में आने वाले आईटेल S24 का एक टीज़र शेयर किया है और कंफर्म किया है कि नए फोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और ये मॉडल भारतीय बाजारों में ‘जल्द ही आ रहा है’.
इसके साथ ही कंपनी ने इसके लिए अमेज़न पर फोन की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जिससे कि ये तो कंफर्म हो जाता है कि फोन को सेल के लिए अमेज़न पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
Itel S24 को अमेज़न माइक्रोसाइट पर ‘XX99 रुपये’ टैग के साथ टीज़ किया है, जहां से मॉडल की कीमत का हिंट मिलता है, और लगता है कि भारत में इस फोन को 10,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है. पेज से यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को लॉन्च डे ऑफर के तहत एक मुफ्त आईटेल आइकन स्मार्टवॉच भी दी जाएगी. मिलने वाली स्मार्टवॉच देश में अगस्त 2023 में लॉन्च की गई थी और इसकी कीमत 2,095 रुपये है.
Itel S24 के भारतीय वेरिएंट के MediaTek Helio G91 SoC से लैस होने की पुष्टि की गई है. इसमें कलर बदलने वाले बैक पैनल की सुविधा का भी खुलासा किया गया है, जो सीधी धूप में कलर बदलता प्रतीत होता है. इसके रियर पैनल में बीच में एक राउंड कैमरा मॉड्यूल भी रखा गया है जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश यूनिट शामिल होने की बात बताई गई है.
फोन मीडियाटेक हेलियो G91 चिपसेट, 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी, 6.6-इंच 90Hz HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले, 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर के साथ आता है.
Itel S24 का ग्लोबल वेरिएंट तीन कॉन्फिगरेशन में 4GB + 128GB, 8GB + 128GB, और 8GB + 256GB मौजूद है. फोन को तीन कलर ऑप्शन- कोस्टलाइन ब्लू, डॉन व्हाइट और स्टाररी ब्लैक शामिल है. अब देखना ये होगा कि भारत में भी इस फोन के फीचर्स और कीमत एक जैसी होगी या कंपनी कुछ बदलाव के साथ इसे लॉन्च करेगी.