डेस्क रिपोर्ट । हाल ही में मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाडली बहना आवास योजना की घोषणा की है जिससे प्रदेश में करीब चार लाख 75 हजार लोगो को पक्के घर की सौगात मिलने वाली है। इस योजना के तहत जिसके पास पक्का मकान नहीं है उन्हें सरकार पक्का मकान बना कर देगी। वो भी बिलकुल फ्री में…अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो जान ले इसके लिए क्या होनी चाहिए पात्रता।मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में 3 लाख 78 हजार 662 उन परिवारों को लाभ मिलेगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत हैं और जिनके आवेदन भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर अपने आप रिजेक्ट हो गए हैं. इस योजना का लाभ पक्की छत वाले मकान को नहीं है अथवा दो से कम कमरों वाले कच्चे मकानों में निवासरत हो.
Ladli Behna Awas Yojana : मोटरयुक्त चौपहिया वाहन स्वामी नहीं हो.परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में नहीं हो.मासिक आय 12 हज़ार या कम हो.परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं हो.
2.5 एकड़ या इससे कम सिंचित भूमि हो अथवा 5 एकड़ से कम असिंचित कृषि भूमि हो
Ladli Behna Awas Yojana : मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राम पंचायतों में फार्म जमा होंगे. ओर फार्म जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराए जाएंगे. आवास योजना में निर्धारित पात्रता रखने वाले ऐसे हितग्राही आवेदन-पत्र में सभी बिन्दुओं की जानकारी भरकर फार्म ग्राम पंचायत में जमा कराएंगे.ग्राम पंचायत में प्राप्त होने वाले सभी आवेदन-पत्रों की सूची जनपद पंचायत को भेजी जाएगी. ग्राम पंचायतों से प्राप्त होने वाले सभी आवेदन-पत्रों को जनपद पंचायत के अधिकारी pmayg.nic.in पोर्टल पर लॉगिन कर “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना” में हितग्राहियों को पंजीयन करेंगे.आवेदन करने की अंतिम तारीख यानी पांच अक्टूबर के बाद एक सप्ताह के भीतर सीईओ जनपंच पंचायत सभी आवेदनों की पंचायतवार सूची सीईओ जिला पंचायत को भेजेंगे. सूची का परीक्षण करने के बाद जिला पंचायत सीईओ इसे राज्य सरकार के पास भेजेंगे. सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद ऐसे परिवार को घर दिलाने का जिम्मा जिला पंचायत सीईओ पर होगा.