Automobile

Scorpio को घर बिठाने के लिए Mahindra लोंच कर रहा है XUV 300, बेहतरीन मायलेज और दमदार इंजन के साथ Brezza और Nexon को देगी टक्कर

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

Mahindra New XUV 300 : अभी के समय में बाजार में कारो की बहुत अधिक मांग बढ़ रही है जिसक बाद Mahindra ने धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन, लक्ज़री लुक से Brezza को टक्कर देने के लिए नई XUV300 TurboSport को भारतीय बाज़ार में उतारने वाली है जिसकी कीमत लगभग 12.90 लाख रुपये तक हो सकती है जिसके बाद Mahindra ने TurboSport में काफी सारे बदलाव किए है ।

Mahindra New XUV 300 में मिलेंगे ये फीचर
अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो Mahindra XUV 300 New में एलईडी हेडलैंप और इंडिकेटर्स के साथ ही टेललैंप और फ्रंट ग्रिल्स देखने को मिल जायेंगे, इसके इंटीरियर में भी काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं इसमें Mahindra XUV 300 New में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन हैं जिनमें ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ ब्रॉन्ज और व्हाइट रूफ के साथ ब्लैक कलर देखने को मिल जायेंगे।

Mahindra New XUV 300 का इंजन
इंजन और पावरट्रेन विकल्प देखे तो Mahindra XUV 300 New को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसे अब डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ पेश किया गया है। इसके डीजल इंजन 1497 सीसी while पेट्रोल इंजन 1197 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एक्सयूवी300 का माइलेज 20.1 किमी/लीटर है।

Mahindra New XUV 300 कीमत
Mahindra XUV300 एसयूवी के अगर कीमत की बात करे तो Mahindra XUV300 एसयूवी की कीमत 10 लाख रु एक्स शोरूम से शुरु होगी। भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 एसयूवी का मुकाबला रीनॉल्ट Kiger, हुंडई Venue, टाटा Nexon, निसान Magnite और किआ Sonet के टर्बो वैरिएंट्स से देखने को मिलेगा।

 

अब मात्र 5,190 की किस्त में घर ला सकते है Yamaha MT-15, 65kmpl माइलेज के साथ KTM की कर देगी छुट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दमदार लुक का दबदबा बनाने आ गई ये यामाहा की नई बाइक बड़ी अपडेट ! लाड़ली बहनाओं को 10 दिसंबर से मिलेंगे 1500 रूपए अमरूद को इस तरह उपयोग करने से हो जाएगी बीमारी दूर भूखे पेट इलायची खाने से ये होते है फायदे सरसों तेल खरीदने से पहले इन चीजों का रखे ध्यान OnePlus को टक्कर देने आया OPPO का ये मोबाईल KTM की बेंड बजाने आ रही है Yamaha MT-15 V2 बाइक Mahindra की बेंड बजाने आ रही है New Maruti Baleno