नई दिल्ली. देश में 7-सीटर कारें लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल करने लगी हैं. यही वजह है कि अब कंपनियां अपनी 5-सीटर एसयूवी कारों के भी 7-सीटर मॉडल लॉन्च कर रही हैं. इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो एक जाना माना नाम है, लेकिन एक कार ऐसी है जिसका दबदबा कम होने का नाम नहीं ले रहा है और यह कार पूरे साल भर अपने सेगमेंट में बिक्री के मामले में नंबर-1 पर रहती है. यह कार पिछले महीने 14,888 यूनिट बिकी है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है. यह कार अपनी की कंपनी की कई सस्ती कारों से बेहतर परफॉर्म कर रही है.
यहां हम जिस 7-सीटर कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी की अर्टिगा एमपीवी है जिसका 7-सीटर एमपीवी सेगमेंट में सस्बे ज्यादा बिकने वाली कार है. पिछले महीने अर्टिगा की 14,888 यूनिट बिकीं, जबकि मार्च 2023 में ये आंकड़ा 9,028 यूनिट का था. यानी सालाना आधार पर अर्टिगा की 5,860 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 65% की सालाना ग्रोथ मिली.
बोलेरो, स्कॉर्पियो को चटाई धूल
मार्च की टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति अर्टिगा और महिंद्रा स्कॉर्पियो ही दो ऐसे मॉडल हैं जिन्हें सालाना आधार पर सबसे ज्यादा ग्रोथ मिली. स्कॉर्पियो को 72% तो वहीं अर्टिगा को 65% की सालाना ग्रोथ मिली। अर्टिगा की डिमांड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हर महीने इसे लगभग 14,000 ग्राहक मिल रहे हैं. इसके सामने बोलेरो, इनोवा, फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल भी फेल हो रहे हैं.
कैसी रही 6 महीनों की सेल्स?
अगर मारुति अर्टिगा की पिछले 6 महीनों की सेल्स को देखें तो यह कार अक्टूबर 2023 में इसकी 14,209 यूनिट, नवंबर 2023 में 12,857 यूनिट, दिसंबर 2023 में 12,975 यूनिट, जनवरी 2024 में 14,632 यूनिट, फरवरी 2024 में 15,519 यूनिट और मार्च 2024 में 14,888 यूनिट बिकीं. यानी 6 महीने के दौरान इसकी कुल 85,080 यूनिट बिकीं.
इंजन और स्पेसिफिकेशन
मारुति अर्टिगा में 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102bhp की अधिकतम पॉवर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प पेश किया जाता है. इसका CNG वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है. सीएनजी मोड में यह कार 87bhp की पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है.
कितनी है कीमत?
मारुति अर्टिगा को कंपनी बजट एमपीवी सेगमेंट में पेश करती है. इसे चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेच रही है. इसके ZXi और VXi+ ट्रिम को सीएनजी के साथ भी उपलब्ध किया गया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है. दिल्ली में इसके बेस वैरिएंट की ऑन रोड कीमत करीब 9.68 लाख रुपये हैं. अर्टिगा की सबसे खास बात है इसका माइलेज. एक लीटर पेट्रोल में यह कार 20.3 किलोमीटर और एक किलो सीएनजी में 26.11 किलोमीटर की सर्टिफाइड माइलेज देती है.