Automobile car Tech

MG का ये ब्लैक एडिशन ग्राहकों को आया बेहद पसंद, जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

नई दिल्ली. चीनी स्वामित्व वाली ब्रिटिश कारमेकर MG ने भारत में Hector Blackstorm Edition को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. नया एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन टॉप-स्पेक Sharp Pro वेरिएंट पर बेस्ड है और पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स में आता है.

यह नया एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन एमजी इंडिया रेंज में एस्टर ब्लैकस्टॉर्म और ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म के बाद ब्लैकस्टॉर्म मॉनिकर वाली तीसरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल है. नया ब्लैकस्टॉर्म वर्जन हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों मॉडलों पर पेश किया गया है.

Hyundai की इस लग्जरी कार की 1 लाख यूनिट से भी ज्यादा की बिक्री हुई पार, शानदार फीचर्स के साथ अभी करें बुकिंग।

जानें कीमतें

MG Hector Blackstorm CVT- 21.24 लाख रुपये
MG Hector Blackstorm diesel MT- 21.94 लाख रुपये
MG Hector Plus Blackstorm CVT 7-Seat- 21.97 लाख रुपये
MG Hector Plus Blackstorm diesel MT 7-Seat- 22.54 लाख रुपये
MG Hector Plus Blackstorm diesel MT 6-Seat- 22.75 लाख रुपये


इस ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को SUV के दूसरे वेरिएंट्स से अलग दिखाने के लिए इसके एक्सटीरियर में ऑल-ब्लैक पेंट दिया गया है. साथ ही यहां कॉम्प्लिमेंट्री तौर पर बंपर्स पर रेड एक्सेंट्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं. जो SUV को स्ट्राइकिंग अपीयरेंस दे रहे हैं. इंटीरियर की बात करें तो यहां केबिन एक संग्रिया और ब्लैक थीम को शोकेस करता है, जो ओवरऑल एस्थेटिक अपील को बढ़ा रहा है. खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 14-इंच पोर्ट्रेट-स्टाइल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल , लेवल 2 ADAS, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक कॉम्प्रिहेंसिव LED लाइट पैकेज शामिल हैं.

ग्राहक हेक्टर और हेक्टर प्लस ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन के बीच सेलेक्ट कर सकते हैं. पेट्रोल वर्जन 141bhp और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है. वहीं दूसरी तरफ, डीजल वेरिएंट 168bhp और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है.

64MP प्राइमरी कैमरा के साथ मार्केट में धुम मचाने आया Oppo का ये 5G फोन, शानदार फीचर्स के साथ कीमत भी है इतनी कम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दमदार लुक का दबदबा बनाने आ गई ये यामाहा की नई बाइक बड़ी अपडेट ! लाड़ली बहनाओं को 10 दिसंबर से मिलेंगे 1500 रूपए अमरूद को इस तरह उपयोग करने से हो जाएगी बीमारी दूर भूखे पेट इलायची खाने से ये होते है फायदे सरसों तेल खरीदने से पहले इन चीजों का रखे ध्यान OnePlus को टक्कर देने आया OPPO का ये मोबाईल KTM की बेंड बजाने आ रही है Yamaha MT-15 V2 बाइक Mahindra की बेंड बजाने आ रही है New Maruti Baleno