Automobile car Tech

अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन SUV खरीदना चाहते हैं तो Nissan की ये धांसू कार आपके लिए बेस्ट है, जानिए इसके सारे फीचर्स।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

नई दिल्ली. आजकल छोटी कारों की जगह देश में SUV खरीदने का क्रेज काफी बढ़ गया है. हाल के बिक्री के आंकड़ों में भी एसयूवी को ग्रोथ देखने को मिली है. इसी को ध्यान में रखकर कंपनियां भी आजकल काफी SUVs बाजार में उतारती हैं. एसयूवी में सभी के लिए अच्छा स्पेस मिलता है. साथ ही इनमें बड़ा बूट स्पेस भी होता है. अगर आप भी एक नई एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको यहां एक अच्छे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल हम यहां Nissan Magnite की बात कर रहे है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये के बीच है. ये एक सब कॉम्पैक्ट SUV है. Magnite की बिक्री 6 मॉडल XE, XL, XV एग्जीक्यूटिव, XV और XV प्रीमियम में की जाती है. वहीं, रेड एडिशन को तीन वेरिएंट्स XV MT, XV Turbo MT और XV Turbo CVT में बेचा जाता है.

इन कमाल के फीचर्स से ग्राहकों का दिल जीतने आया Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर‌ के साथ खरीदें।

इंजन

निशान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसमें एक 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 72Ps की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है, जो 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कार में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

जानें बाकी फीचर्स

इस सबकॉम्पैक्ट SUV में ग्राहकों को वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले और 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अतिरिक्त 16-इंच डुअल-टोन अलॉय, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग भी है. XV प्रीमियम मॉडल में वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, जेबीएल स्पीकर, एंबियंट लाइट और पेडल लैंप्स जैसी फीचर्स भी मिल जाते हैं.

आपको बता दें कि निसान ने लगातार तीसरे साल 30,000 से ज्यादा Magnite की बिक्री दर्ज की है. साथ ही Magnite की घरेलू बिक्री एक लाख के पार पहुंची गई है.

महंगी SUV की छुट्टी करने आई Jeep की मिनी एसयूवी, जबरदस्त लुक के साथ मिलेगे धांसू फीचर्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दमदार लुक का दबदबा बनाने आ गई ये यामाहा की नई बाइक बड़ी अपडेट ! लाड़ली बहनाओं को 10 दिसंबर से मिलेंगे 1500 रूपए अमरूद को इस तरह उपयोग करने से हो जाएगी बीमारी दूर भूखे पेट इलायची खाने से ये होते है फायदे सरसों तेल खरीदने से पहले इन चीजों का रखे ध्यान OnePlus को टक्कर देने आया OPPO का ये मोबाईल KTM की बेंड बजाने आ रही है Yamaha MT-15 V2 बाइक Mahindra की बेंड बजाने आ रही है New Maruti Baleno