Realme आज भारत में अपने दो फोन रियलमी Narzo 70x 5G और रियलमी Narzo 70 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है. लॉन्चिंग की शुरुआत दोपहर 12 बजेहोगी और इवेंट से पहले ही फोन के कई खास फीचर्स सामने आ चुके हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों फोन को बजट रेंज में पेश किया जाएगा और ये भी मालूम हुआ है कि सीरीज़ के प्रो मॉडल की तरह रियलमी नार्ज़ो 70 के इन दोनों फोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा.
ऑफिशियल टीज़र से हिंट मिलता है कि रियलमी Narzo 70x 5G 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा, और इसकी कीमत ₹12,000 से कम होने की उम्मीद की जा रही है. पता चला है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप होगा और ये होल-पंच कटआउट डिस्प्ले के साथ आएगा.
फैमिली के लिए बेस्ट है Tata की ये लग्जरी कार, लुक से लेकर फीचर्स सब मिलेंगे लाजवाब।
इसके अलावा फोन को लेकर जारी हुई माइक्रोसाइट से ये मालूम हुआ है कि फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, और ये 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP54 रेटिंग मिलेगी.
उम्मीद की जा रही है कि रियलमी Narzo 70x 5G में Narzo 70 Pro 5G की तरह कई डिज़ाइन एक तरह होंगे, जैसे कि इसमें एक फ्लैट डिस्प्ले, मैट बैक और एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा.
कितनी हो सकती है कीमत?
इसकी कीमत 12,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच होने की बात सामने आई है. इससे ये बात तो साफ हो जाती है कि फोन को बजट रेंज में पेश किया जाएगा. साथ ही ये कहना भी गलत नहीं होगा कि फोन की टक्कर रियलमी P1 5G, टेक्नो पोवा 5 और रियलमी 12X से होगी.