Safe Cars In India: फैमिली से प्यार करने वाले हमेशा से ही एक ऐसी कार खरीदना पसंद करते हैं जो मजबूती में काफी तगड़ी हो और किसी भी दुर्घटना के समय परिवार को सुरक्षित रखे. अगर भारत में होने वाली दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो देश में हर साल सड़क हादसों में लगभग 1.5 लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इनमें से लगभग 60 फीसदी हादसे ओवरस्पीडिंग के वजह से होते हैं.
बढ़ते सड़क हादसों के मामलों के बीच यदि आप भी एक सुरक्षित कार खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए एक अच्छा विकल्प मौजूद है. और तो और यह कार बजट में भी आती है. अगर आप अपनी फैमिली की सेफ्टी को सबसे अधिक महत्व देते हैं तो आपको टाटा की पंच (Tata Punch) के बारे में विचार करना चाहिए. इस कार को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. साथ ही ये माइक्रो SUV कीमत में भी काफी कम है.
हैचबैक के साइज में एसयूवी
टाटा पंच का साइज एक हैचबैक कार जितना है, लेकिन इसका लुक और डिजाइन किसी एसयूवी से कम नहीं है. यह दिखने में कंपनी के बड़े मॉडल टाटा नेक्सन और टाटा हैरियर की तरह दिखती है. अगर इसे हैरियर का छोटा वर्जन कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है. कार का इंजन भी काफी दमदार है. इसे खराब रास्तों और पहाड़ों में भी आसानी से लेकर जा सकते हैं. कार का डिजाइन बहुत मस्कुलर है. 7 से 8 लाख रुपये के बजट में एसयूवी खरीदने वालों के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है. पंच की एक्स-शोरूम कीमत 6.13 – 10.20 लाख रुपये के बीच है.
टाटा पंच के सेफ्टी फीचर्स
टाटा पंच में मजबूत बिल्ड क्वलिटी के साथ 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. इनमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग पावर, डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 2 एयरबैग्स, डे और नाइट रियर व्यू मिरर, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट्स, क्रैश सेंसर इंजन, चेक वॉर्निंग, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, EBDA एडवांस सेफ्टी फीचर्स, ब्रेक कंट्रोल, फॉलो मी होम हेडलैम्प्स, रियर कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसी सुविधाएं हैं.
इंजन और माइलेज
टाटा पंच में केवल एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. यह पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर पंच का माइलेज 20.09 kmpl है. पंच एक 5 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742 और व्हीलबेस 2445 है.
Maruti की इस 7-सीटर कार के है सभी लोग दिवाने, लुक और फीचर्स में है सबसे अलग और शानदार।