Safest hatchback car Under 6 lakh: भारत में मिडिल क्लास फैमिली बजट में कार खरीदते वक्त माइलेज और परफॉर्मेंस को अक्सर ध्यान रखती है. हालांकि, पिछले कुछ समय से ट्रेंड में बदलाव आया है. आजकल बाकी फीचर्स के साथ ही सेफ्टी को भी काफी ध्यान में रखते हैं. ऐसे में हम यहां आपको भारतीय बाजार में 6 लाख रुपये से कम में मिलने वाली एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. साथ ही इसमें अच्छी माइलेज भी मिलती है.
दरअसल हम यहां Tata Tiago की बात कर रहे हैं. ये कार बाजार में 5.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में मिलती है. अपने सेगमेंट में ये हैचबैक कार मारुति ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगनआर जैसी कारों को टक्कर देती है. टाटा टियागो की खास बात ये है कि ये सेफ्टी के मामले में काफी अच्छी है. ये अपने सेगमेंट में सबसे सेफ हैचबैक कार है. इसे GNCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार मिले हुए हैं.
इंजन और माइलेज
Tata Tiago कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही ये कार CNG ऑप्शन में भी आती है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. सेफ्टी के साथ इस कार में अच्छी माइलेज का कॉम्बो मिलता है. कंपनी के मुताबिक पेट्रोल में इसकी माइलेज 19.01kmpl है. वहीं, एक किलो CNG में इसे 26.49km तक चलाया जा सकता है.
जानें बाकी फीचर्स
सेफ्टी को ध्यान में रखकर इस कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है. साथ ही ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर और बैक वाइपर जैसे फीचर्स भी इस कार में मिलते हैं. इसके अलावा 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.