Automobile car Tech

अपने सेफ्टी फीचर्स से जानी जाती हैं Toyota की ये लग्जरी कार, लुक के साथ इंजन भी है जबरदस्त।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

नई दिल्ली. टोयोटा ने हाल ही में भारत में नई Urban Cruiser Taisor SUV को लॉन्च किया है. टोयोटा का ये लेटेस्ट मॉडल दरअसल मारुति सुजुकी की Fronx एसयूवी का रीबैज्ड वर्जन है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये रखी गई है. हम यहां आपको इस नई SUV के टॉप 5 फीचर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो जैसा कि ऊपर बताया नई Toyota Urban Cruiser Taisor SUV मारुति सुजुकी Grand Vitara का रीबैज वर्जन है. हालांकि, मॉडल को मारुति सुजुकी की तुलना में टोयोटा जैसा दिखने के लिए टोयोटा ने इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं. इन बदलावों में हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एक नया डिज़ाइन वाला फ्रंट ग्रिल, एक रिप्रोफाइल फ्रंट बम्पर, नए LED DRLs, अपडेटेड लाइट ग्राफिक्स के साथ एलईडी टेललैंप और नए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील का एक सेट शामिल है.

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें नई टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर एसयूवी का इंटीरियर लगभग मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के समान है. इस मॉडल में अट्रैक्टिव लुकिंग ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री भी दिए गए हैं.

Creta की छुट्टी करने आई ये धांसू SUV, 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ नंबर-1 बनी Tata की लग्जरी कार।

कैसे हैं फीचर्स?

टोयोटा ने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की तुलना में अर्बन क्रूजर टैजर एसयूवी में कोई अतिरिक्त फीचर नहीं जोड़ा है. नई अर्बन क्रूजर टैजर एसयूवी को फ्रोंक्स एसयूवी के समान सुविधाओं और तकनीक के साथ पेश किया जा रहा है. नई टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर में एसयूवी ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक बड़ी 9-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, HUD, एक 360-डिग्री कैमरा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से इक्विप्ड है.

सेफ्टी फीचर्स

बाकी फीचर्स की ही तरह नई टैजर SUV के सेफ्टी फीचर्स भी Maruti Suzuki Fronx SUV जैसे ही हैं. यानी इसमें भी 6 एयरबैग्स, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, ABS, EBD और ISOFIX जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इंजन

Urban Cruiser Taisor में Fronx वाला ही इंजन दिया गया है. इसमें 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 88.5 bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा. इस इंजन का एक CNG वर्जन भी है. इसके अलावा इसमें ज्यादा पावरफुल 1.0-लीर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी दिया गया है जो 98.6bhp की पावर और 147.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा.

7 लाख की कीमत में खरीदें Hyundai की सबसे शानदार कार, जानिए इसके सारे फीचर्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दमदार लुक का दबदबा बनाने आ गई ये यामाहा की नई बाइक बड़ी अपडेट ! लाड़ली बहनाओं को 10 दिसंबर से मिलेंगे 1500 रूपए अमरूद को इस तरह उपयोग करने से हो जाएगी बीमारी दूर भूखे पेट इलायची खाने से ये होते है फायदे सरसों तेल खरीदने से पहले इन चीजों का रखे ध्यान OnePlus को टक्कर देने आया OPPO का ये मोबाईल KTM की बेंड बजाने आ रही है Yamaha MT-15 V2 बाइक Mahindra की बेंड बजाने आ रही है New Maruti Baleno