नई दिल्ली. Vivo ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo T3x 5G को लॉन्च कर दिया है. T सीरीज के इस ने फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ full-HD+ डिस्प्ले, 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. वीवो के इस नए फोन की बिक्री अगले हफ्ते से होगी. आइए जानते हैं फोन के बाकी डिटेल.
Vivo T3x 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है. इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी बिक्री 24 अप्रैल से शुरू होगी. ग्राहक इसे वीवो ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. ग्राहक HDFC बैंक और SBI कार्ड्स पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकेंगे.
Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है और इसमें 1000 nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच पुल-HD (1,080×2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है. इसके इनबिल्ट रैम को 8GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. वहीं, इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, OTG, Beidu, Glonass और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. Vivo T3x 5G की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
2,000 रुपए की छुट में खरीदें Vivo का सबसे शानदार स्मार्टफोन, लुक से लेकर फीचर्स सब मिलेगे लाजवाब।