Vivo Y200 5G : आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का उपयोग करता है और अगर वह मोबाइल 5G हो तो सोने पर सुहागा हो जाए,जिसके बाद कंपनियां आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट के साथ मोबाइल को मार्केट में उतार रही है बता दे की VIVO अपना Vivo Y200 5G स्मार्ट फोन को लॉन्च किया है ये मोबाइल 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा, ये मोबाईल अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी बेहतर माना जा रहा है।
कंपनी ने इस मोबाईल में टेक्नोलॉजी के साथ काफी आधुनिक स्पेसिफिकेशन और जबरदस्त फीचर दिए हैं। लोगो का बजट देखते हुए Vivo Y200 5G New की कीमत भी कंपनी द्वारा काफी कम रखी गई है जिसकी कैमरा क्वालिटी और बैट्री स्पेसिफिकेशन भी ग्राहकों को काफी आकर्षित कर देंगे।
Vivo Y200 5G मोबाइल में मिलेंगे ये फीचर
बता दे कंपनी ने Vivo Y200 5G New में 6.67 inch की AMOLED डिस्प्ले दिया है जिसके बाद इस मोबाइल में बेहतर कनेक्टिविटी और गेमिंग परफॉर्मेंस देने के लिए अपना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर लगाया है Vivo Y200 5G New स्मार्टफोन सस्ते बजट के साथ आधुनिक फीचर से लाज है ।
Vivo Y200 5G की कीमत
अगर इस मोबाइल की कीमत की बात करे तो कंपनी ने टेक्नोलॉजी और आधुनिक सेगमेंट के साथ वीवो कंपनी द्वारा अपने Vivo Y200 5G New को 21999 रुपए की कीमत के साथ लांच किया है जिसमे आपको 8GB रैम और 128GB रोम वाला स्टोरेज दिया गया है ।
Vivo Y200 5G की कैमरा क्वालिटी
बता दे की इस मोबाइल में 64 मेगापिक्सल के पावरफुल प्राइमरी कैमरा दिया है और 2MP का सपोर्टेड कैमरा सेंसर कंपनी द्वारा लिया गया है जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। Vivo Y200 5G New में 44 w चार्जर मिलता है जिसकी मदद से यह स्मार्टफोन 45 मिनट में चार्ज होकर 3 दिन तक का कॉलिंग टाइम दे सकता है।