आज के दिन धनतेरस है और धनतेरस के दिन लोग नई झाड़ू खरीदते हैं, लेकिन इस दौरान लोग अक्सर एक गलती कर देते हैं. जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होने के बजाय कुपित हो जाती हैं. गौरतलब हैपी कि दीपावली के दौरान लोग माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं और सुख और समृद्धि की कामना करते हैं, लेकिन आपकी एक छोटी सी गलती से वह पूजा का फल नही मिलेगा हैं. ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि धनतेरस और दीपावली के दिन कौन सी ऐसी छोटी सी गलती है जो अगर ना की जाए तो माता लक्ष्मी की कृपा उन पर अवश्य बरसेगी. ज्योतिषाचार्य प्रदीप आचार्य बताते हैं कि धनतेरस के दौरान लोग नई झाड़ू खरीदते हैं. लेकिन यह नहीं जानते कि पुरानी झाड़ू का क्या करना चाहिए.
दीपावली के दिन पुरानी झाड़ू पर लोगों की नजर नहीं पड़नी चाहिए. उन्होंने बताया कि झाड़ू शुक्र ग्रह से संबंधित है. ऐसे में दीपावली के दिन उसमें एक काला धागा बांध देना चाहिए. उन्होंने बताया कि काला धागा शनि ग्रह से संबंधित है. इसके साथ ही पुरानी झाड़ू को घर के किसी ऐसे कोने में किसी चीज से ढक कर रख देना चाहिए, जिससे कि किसी भी व्यक्ति की नजर उसपर ना पड़े. उन्होंने बताया कि इस दिन नई झाड़ू की पूजा की जाती है और नई झाड़ू से घर की साफ-सफाई भी नहीं करनी चाहिए. दिवाली से एक दिन पहले ही घर की सारी साफ-सफाई समाप्त कर लेनी चाहिए और दिवाली के दिन केवल माता लक्ष्मी की ही पूजा करनी चाहिए.
दिवाली के दिन झाड़ू को फेंकना नहीं चाहिए. लोग अक्सर यह करते हैं कि दीपावली के एक दिन पहले नई झाड़ू खरीदते हैं. जबकि दीपावली के दिन पुरानी झाड़ू फेंक देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए और दीपावली के दिन झाड़ू फेंकने से बचना चाहिए. लोग चाहे तो दिवाली की अगली सुबह जब महिलाएं घर से दरिद्र को भगाती हैं. उसे दौरान झाड़ू को फेंका जा सकता है. लेकिन इस दौरान भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि झाड़ू को किसी भी हाल में जलाना नहीं चाहिए. उन्होंने बताया कि गुरुवार, शुक्रवार और एकादशी के दिन झाड़ू नहीं फेंकना चाहिए. लोग चाहे तो इसे कार्तिक मास तक अपने घर में छिपा कर रख दें. कार्तिक मास समाप्त होने के बाद भी उसे किसी नदी में विसर्जित कर सकते हैं या किसी अन्य जगहों पर फेंक सकते हैं.
Innova का मार्केट खत्म करके आ रही Maruti Suzuki XL7, बेहतरीन माइलेज के साथ मिलेंगे लग्जरी फीचर