Technology National News

UPI Deactivate : अब 31 दिसंबर पर बाद नही चला पाएंगे Google Pay, PhonePe और Paytm, सरकार ने रोका लगाई ऑनलाइन पेमेंट पर रोक!, जानिए वजह

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

UPI Deactivate : अगर आप भी गूगल पे, फोन पे या पेटीएम उपयोग करते है तो आपकी समस्या बढ़ने वाली है क्यों की सरकार 31 दिसंबर से UPI को बंद कर देगी, दरअसल नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI ने पेटीएम, गूगल पे और फोन पे को सर्कुलर जारी किया गया है जिस में NPCI ने थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे फोन पे, गूगल पे आदि एप को UPI आईडी को 31 दिसंबर 2023 से बंद करने का निर्देश जारी किया है

UPI Deactivate : बता दे की जो एक साल से UPI का उपयोग या एक्टिवेट नहीं है। और वह यूपीआई आईडी से लेनदेन नहीं किया है, तो उसे 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद कर दिया जाएगा।

क्या है NPCI
UPI Deactivate : यह एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जो की भारत का रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम है। बता दे की फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स इसी के दिशा निर्देशों पर चलते है। साथ ही किसी तरह के विवाद की स्थिति में भी एनपीसीआई अपनी मध्यस्थता निभाता है।

सरकार द्वारा जारी नए नियम
UPI Deactivate : NPCI के सर्कुलर की जानकारी अनुसार को 1 साल से UPI का इस्तेमाल नही कर रहा है उनकी यूपीआई आईडी को बंद करने की वजह यूजर सिक्योरिटी है। अनेक बार यूजर्स बिना अपने पुराने नंबर को डीलिंक करके नई आईड बना लेता है, जिससे फ्रॉड को संभावना बढ़ जाती है । ऐसे में एनपीसीआई की तरफ से पुरानी आईडी को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए नए आदेश
UPI Deactivate : आपके पुराने नंबर को किसी नए यूजर को जारी कर दिया जाए तो इस मामले में कहा, तो उस स्थिति में फ्रॉड की संभावना बनती हैं। इन्ही सारी वजहों से पुरानी आईडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बता दे की टेलिकॉम प्रोवाइडर कंपनियां 90 दिनों से डिएक्टिवेटेड नंबर को बंद कर सकती हैं। जिसके बाद उसे दूसरे यूजर को दे दिया जाता है।

 

 

Garam Masala Price :- अब सब्जी बनाना हुआ सस्ता, बाजार में आई मसाले के दाम में भारी गिरावट, यहां देखे आज के नए भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दमदार लुक का दबदबा बनाने आ गई ये यामाहा की नई बाइक बड़ी अपडेट ! लाड़ली बहनाओं को 10 दिसंबर से मिलेंगे 1500 रूपए अमरूद को इस तरह उपयोग करने से हो जाएगी बीमारी दूर भूखे पेट इलायची खाने से ये होते है फायदे सरसों तेल खरीदने से पहले इन चीजों का रखे ध्यान OnePlus को टक्कर देने आया OPPO का ये मोबाईल KTM की बेंड बजाने आ रही है Yamaha MT-15 V2 बाइक Mahindra की बेंड बजाने आ रही है New Maruti Baleno