Automobile mobile Mobile Phone smartphones Tech

Google ने की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे ये अपडेट फीचर्स।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

गूगल पिक्सल फोन का इंतज़ार तो फैंस को जरूर रहता है. इस साल भी कंपनी अपने नए मॉडल को लाने के लिए तैयार है. ऑफिशियल खुलासे से पहले गूगल Pixel 9 Pro की कुछ फोटोज़ ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे पिक्सल फैंस को हिंट मिल जाएगा कि कंपनी के अगले Pixel फोन से क्या उम्मीद की जाए. बता दें कि मालूम हुआ है कि इस साल, कंपनी तीसरा मॉडल – Pixel 9 Pro XL लॉन्च कर सकती है, जिसका मतलब साफ है कि इस बात गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 Pro के साथ एक और फोन जुड़ जाएगा, और इस सीरीज़ पिक्सल 9 प्रो सबसे बड़ा मॉडल नहीं होगा.

गूगल Pixel 9 Pro को दोबारा डिज़ाइन किए गए कैमरा लेआउट के साथ दिखाया गया है. फोन में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की भी उम्मीद की जा रही है, जो लीक हुई फोटो में भी देखा गया है.

फोटो में देखा जाए तो इसमें से एक फोन के रियर पैनल को ओवल साइज़ के कैमरा के साथ पेश किया गया है. पिछली रिपोर्ट में ये भी मालूम कि Pixel 9 सीरीज़ सिंपल सा कैमरा मॉड्यूल होगा.

16MP  सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme का शानदार स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स में है सबसे अलग।

XL मॉडल का होगा सबसे बड़ा साइज

पब्लिकेशन रिपोर्ट में iPhone 15 Pro Max के बगल में Pixel 9 Pro की एक फोटो भी शेयर की गई है. बता दें कि गूगल Pixel 8 और Pixel 8 Pro के साइज़ iPhone 15 जितने छोटे थे. वहीं अब Pixel 9 Pro XL को लेकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि ये ऐपल के टॉप मॉडल iPhone 15 प्रो मैक्स मॉडल की तरह बड़े साइज़ के साथ आएगा.

फोटो के मुताबिक गूगल Pixel 9 Pro माइक्रोन की 16GB LPDDR5 रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सेल 9 सीरीज़ और आने वाले पिक्सल प्रो फोल्ड सैमसंग मॉडम के सपोर्ट के साथ आ सकते हैं.

Mahindra ने लॉन्च कि अपनी नई 9 सीटर Bolero, लुक और फीचर्स में है सबसे अलग, कीमत भी है बेहद कम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दमदार लुक का दबदबा बनाने आ गई ये यामाहा की नई बाइक बड़ी अपडेट ! लाड़ली बहनाओं को 10 दिसंबर से मिलेंगे 1500 रूपए अमरूद को इस तरह उपयोग करने से हो जाएगी बीमारी दूर भूखे पेट इलायची खाने से ये होते है फायदे सरसों तेल खरीदने से पहले इन चीजों का रखे ध्यान OnePlus को टक्कर देने आया OPPO का ये मोबाईल KTM की बेंड बजाने आ रही है Yamaha MT-15 V2 बाइक Mahindra की बेंड बजाने आ रही है New Maruti Baleno