New Maruti Baleno : अभी के समय में मारुती सुजुकी कम्पनी अपनी सुरुक्षा को लेकर काफी चर्चा में है लेकिन ये कहना भी गलत नही होगा ये चार सबसे सस्ती और अच्छी कार बनती है, लेकिन इधर बाज़ार में SUV की मांग भी बढ़ रही है जिसके बाद New Maruti Baleno को कम्पनी नए अवतार में लोंच कर रही है जिसमे आपको अछे फीचर भी दिए गए है ।
New Maruti Baleno में मिलेंगे ये खतरनाक फीचर
कम्पनी ने इस चार में लक्ज़री फीचर और डिज़ाइन दिए है और नए मोडल में कम्पनी ने बड़ी फ्रंट ग्रिल एवं सामने की तरफ हनीकॉम्ब्ड पैंटेंज ग्रिल सिल्वर स्ट्रिप और वार्पराउंड हेडलाइट्स दिया गया है अगर प्रोजेक्टर की बात करे तो कम्पनी ने प्रोजेक्टर यूनिट नए थ्री-एलिमेंट LED DRL सिग्नेचरदिए जा सकते है वही New Maruti Baleno में C-शेप्ड LED टेल लाइट्स, नया रियर बंपर, ब्रेक रेड लाइट की पोजीशन को चेंज, टेलगेट शेप, रियर ग्लास हाउट और स्पॉयलर लुक दिया गया है |
New Maruti Baleno का दमदार इंजन
बता दे की कम्पनी ने इस कार में दमदार इंजन और शानदार माइलेज दिया गया है जिसके बाद इस कार में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है जो 83 bHP का पावर जनरेट करेगा वही अगर CNG की बात करे तो कम्पनी ने CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है जो की 78 पीएस की पावर और 99 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करेगा,
ये देगी दमदार मायलेज
New Maruti Baleno के इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प के साथ आयेगा, जिसके बाद ये कार पेट्रोल वर्जन में 22.94 kmpl मायलेज देगी और CNG वैरिएंट में 30.61km/kg का माइलेज देगी,
New Maruti Baleno में मिलेंगे ये फीचर
बता दे की इस कार में 9-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है और इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करेगा, बता दे की New Maruti Baleno में HUD फीचर जो की पहली बार देखने को मिलेगा। वही वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग से कंट्रोल, फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर, बेहतरीन म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम दिया गया है ।
New Maruti Baleno में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स से ये चार लाज है ।
New Maruti Baleno की ये होगी कीमत
अगर इस कार की कीमत की बात करे तो एक्स-शोरूम कीमत 6.61 से 9.88 लाख रुपए हो सकती है सेफ्टी अपडेट के बाद भी कंपनी ने बेलेनो की कीमत में कोई बदलाव नही किया है ।