News

नोटों के 6 पहाड़, बोरियों में जेवर और सोने की ईंटें… ज्वेलर का करोड़ों का माल जब्त

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

कर्नाटक के बेल्लारी में पुलिस ने एक ज्वेलर के पास से कुल 7 करोड़ 21 लाख रुपए कैश, सोने की ईंटें और ज्वेलरी जब्त की है। ज्वेलर पुलिस को इस कैश और सोने से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका जिसके बाद इसे सीज कर लिया गया।

कर्नाटक के बेल्लारी में छापेमारी के दौरान एक ज्वेलर के पास से बेतहाशा कैश और जेवरात निकले हैं। खबर है कि बेल्लारी में पुलिस ने एक ज्वेलर के पास से कुल 7 करोड़ 21 लाख रुपए कैश और ज्वेलरी सीज़ की है। जब्त किए गए कैश और जेवर का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा  है कि पुलिस की टेबल पर नोटों के 6-6 अंबार लगे हुए हैं। वीडियो में ये नोटों के बगल पर कई सारी बोरियों में ज्वेलरी भरी पड़ी और साथ में कई दर्जन सोने की बड़ी-बड़ी ईंटें भी रखी हुई हैं। 

ज्वेलर के पास नहीं मिले पर्याप्त दस्तावेज

इस छापेमारी को लेकर पुलिस ने बताया कि नरेश सोनी नाम के एक ज्वेलर के पास से इतनी भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई सामग्री में से 5 करोड़ 60 लाख रुपये कैश है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जब ज्वेलर से पूछताछ की तो नरेश सोनी के पास इतनी बड़ी रकम और ज्वेलरी को लेकर पर्याप्त दस्तावेज नहीं मिले जिसके बाद चुनाव अधिकारी के निर्देश पर ये सारा माल जब्त कर लिया गया।

भारी डिस्काउंट में इतनी सस्ती मिल रही Mahindra Scorpio N, पावरफुल इंजन के साथ होगी आपके बजट में।

चेन्नई रेलवे स्टेशन से 4 करोड़ कैश जब्त

आज इससे पहले तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन पर भी भारी मात्रा में कैश जब्त किया गया है। यहां से अधिकारियों ने चार करोड़ कैश जब्त किया है। बताया जा रहा है कि 6 बैगों में ये कैश ले जाने की कोशिश करने के दौरान 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि इस मामले में बीजेपी सदस्य और एक निजी होटल के प्रबंधक सतीश, उसका भाई नवीन और ड्राइवर पेरुमल को हिरासत में लिया गया है।

चामराजनगर से 98 करोड़ की शराब और 3.53 करोड़ कैश जब्त

वहीं इससे दो दिन पहले कर्नाटक आबकारी विभाग ने मैसुरु ग्रामीण जिले के चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र से 98.52 करोड़ रुपये की शराब जब्त की थी। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। आयकर विभाग और स्थैतिक निगरानी दल(एसएसटी) ने 3.53 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की है। आयोग के मुताबिक गुरुवार को चामराजनगर से 98.52 करोड़ रुपये की 1.22 करोड़ लीटर बियर जब्त की गई। आयोग ने बताया कि आयकर विभाग ने बेंगलुरु उत्तर लोकसभा क्षेत्र से 2.20 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। वहीं कलबुर्गी जिले के गुलबर्गा लोकसभा क्षेत्र में जांच के दौरान 35 लाख रुपये और उडुपी-चिकमंगलुरु निर्वाचन क्षेत्र से 45 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। कर्नाटक में दो चरणों में- 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होना है

1 लाख की बचत में खरीदें Mahindra Scorpio N, धांसू फीचर्स और शानदार लुक के साथ इतनी सस्ती फिर नहीं मिलेगी।

शानदार ऑफर्स में Redmi का ये धांसू फोन मिल रहा मात्र 9,999 रुपए में, तो जल्द खरीदें ऑफर का लाभ उठाइए।

Realme के इस स्मार्टफोन पर आज ही के दिन मिल रहा भारी डिस्काउंट, शानदार फीचर्स के साथ जल्द खरीदें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दमदार लुक का दबदबा बनाने आ गई ये यामाहा की नई बाइक बड़ी अपडेट ! लाड़ली बहनाओं को 10 दिसंबर से मिलेंगे 1500 रूपए अमरूद को इस तरह उपयोग करने से हो जाएगी बीमारी दूर भूखे पेट इलायची खाने से ये होते है फायदे सरसों तेल खरीदने से पहले इन चीजों का रखे ध्यान OnePlus को टक्कर देने आया OPPO का ये मोबाईल KTM की बेंड बजाने आ रही है Yamaha MT-15 V2 बाइक Mahindra की बेंड बजाने आ रही है New Maruti Baleno